
(Front News Today) हरियाणा सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के सात इकोनामिक जोन में दस हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। जिसके माध्यम से एक लाख युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा करवाए जाएंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह दावा किया है कि सूबे में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। जिससे अधिक से अधिक विदेशी निवेश को हरियाणा में लाया जा सके।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से जानी-मानी कंपनी एंटरप्राइज सिंगापुर, फ्लिपकार्ट, जीएलएस फिल्मस, आईकेईए, एटीएल ग्रुप, सेंबकॉर्प सिंगापुर, डीसीएम टेक्सटाइल्स समेत कई अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कोविड-19 के दौरान वेबिनार के माध्यम से हरियाणा में निवेश के लिए बातचीत हुई है। इस चर्चा के दौरान इन कंपनियों ने उत्साह दिखाया है।