प्रधानमंत्री आवास में नरेंद्र मोदी को वहां के मोरों से खास लगाव हो गया है। इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट एक वीडियो में मोदी ने एक झलक दिखाई है

0
32

Front News Today: प्रधानमंत्री आवास में नरेंद्र मोदी को वहां के मोरों से खास लगाव हो गया है। इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट एक वीडियो में मोदी ने एक झलक दिखाई है कि कैसे वह रोज मोर को दाना खिलाते हैं, साथ टहलते हैं। प्रधानमंत्री आवास की इन तस्‍वीरों में नीले मोर दिख रहे हैं जो भारत का राष्‍ट्रीय पक्षी है। मोदी मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं तो मोर भी रास्‍ते में टहलते रहते हैं। शाम को टहलते हुए भी मोर से सामना हो जाता है। बाहर मन मन नहीं भरता मोर भीतर चले आते हैं। अंदर भी मोदी उनकी भूख का पूरा ख्‍याल रखते हैं।

https://www.instagram.com/tv/CEONMDnpjAo/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here