
(Front News Today) कपूरथला के राशन डिपू पर चेंकिंग को ले कर खेले जा रहे जालसाजी के मामले को कपूरथला पुलिस ने डिपू होल्डरों की मुस्तेदी के चलते बे नकाब करने में सफलता प्राप्त की है जिस के चलते पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो की खुद को फूड सप्लाई विभाग का इंस्पेक्टर बता डिपू होल्डरों को उनके रिकार्ड में कमी बता उन से पैसे ऐंठ रहा था पर जब डिपू होल्डरों को इस के फर्जी होने की भनक लगी तो उन्हों ने इसे रंगे हाथ बड़ी होशायरी से पुलिस के हवाले कर दिया
दूसरी तरफ पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति के पास से विभाग का कोई भी आई कार्ड या अन्य दस्तावेज ना मिलने पर उसके फर्जी इंस्पेक्टर होने पर मोहर लगाते हुए मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर उस पर अगली कानूनी कारवाई की जायेगी !वर्तमान युग ठग किस्म के लोगो के लिये जालसाजी इतनी आसान नही रह गयी है क्योंकि समाजिक जागरूकता के चलते हर व्यक्ति सजग हो चुका है !